patlaa meaning in hindi
पतला के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसका घेरा, लपेट अथवा चौड़ाई कम हो, जो मोटा न हो
विशेष
. बहुत पतली वस्तुओं को महीन, बारीक़ या सूक्ष्म भी कह सकते हैं, जैसे- पतली तार, पतला सुत, पतली सुई। इसी प्रकार कम चौड़ी बड़ी वस्तुओं के लिए पतला के स्थान पर 'संकीर्ण' या 'सँकरा' भी कह सकते हैं। जैसे- सँकरी गली, सँकरा नाला आदि।उदाहरण
. पतली छड़ी, पतला बल्ला, पतला खंभा, पतली रस्सी, पतली धज्जी, पतली गोट, पतली गली, पतली नाला। -
जिसके शरीर के इधर-उधर का विस्तार कम हो, जिसकी देह का घेरा कम हो जो स्थूल या मोटा न हो, कृश
उदाहरण
. पतला आदमी -
(पटरी, पत्तर के आकार की वस्तु) जिसका दल मोटा न हो, दबीज़ का उलटा, झीना, हलका
उदाहरण
. पतला कपड़ा या काग़ज़ -
गाढ़े का उलटा, अधिक सरल, जिसमें जल का अंश अधिक हो
उदाहरण
. भैंस की अपेक्षा गाय का दूध अधिक पतला होता है। -
अशक्त, असमर्थ, कमज़ोर, निर्बल, हीन
उदाहरण
. भाई सभी मनुष्य मनुष्य ही है, किसी को इतना पतला क्यों समझते हो?
पतला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपतला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपतला से संबंधित मुहावरे
पतला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- thin, slender, tenuous
- fine
- flimsy, dilute(d)
- narrow
अन्य भारतीय भाषाओं में पतला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पतला - ਪਤਲਾ
रक़ीक़ - ਰਕ਼ੀਕ਼
लिस्सा - ਲਿੱਸਾ
गुजराती अर्थ :
पातळुं - પાતળું
अशक्त - અશક્ત
निर्बळ - નિર્બળ
झीणुं - ઝીણું
उर्दू अर्थ :
पतला - پتلا
दुबला - دبلا
कोंकणी अर्थ :
पातळ
दुबळो
सडपातळ
बारीक
पतला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा