patlaa meaning in english

पतला

पतला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पतला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • thin, slender, tenuous
  • fine
  • flimsy, dilute(d)
  • narrow

पतला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका घेरा, लपेट अथवा चौड़ाई कम हो, जो मोटा न हो

    विशेष
    . बहुत पतली वस्तुओं को महीन, बारीक़ या सूक्ष्म भी कह सकते हैं, जैसे- पतली तार, पतला सुत, पतली सुई। इसी प्रकार कम चौड़ी बड़ी वस्तुओं के लिए पतला के स्थान पर 'संकीर्ण' या 'सँकरा' भी कह सकते हैं। जैसे- सँकरी गली, सँकरा नाला आदि।

    उदाहरण
    . पतली छड़ी, पतला बल्ला, पतला खंभा, पतली रस्सी, पतली धज्जी, पतली गोट, पतली गली, पतली नाला।

  • जिसके शरीर के इधर-उधर का विस्तार कम हो, जिसकी देह का घेरा कम हो जो स्थूल या मोटा न हो, कृश

    उदाहरण
    . पतला आदमी

  • (पटरी, पत्तर के आकार की वस्तु) जिसका दल मोटा न हो, दबीज़ का उलटा, झीना, हलका

    उदाहरण
    . पतला कपड़ा या काग़ज़

  • गाढ़े का उलटा, अधिक सरल, जिसमें जल का अंश अधिक हो

    उदाहरण
    . भैंस की अपेक्षा गाय का दूध अधिक पतला होता है।

  • अशक्त, असमर्थ, कमज़ोर, निर्बल, हीन

    उदाहरण
    . भाई सभी मनुष्य मनुष्य ही है, किसी को इतना पतला क्यों समझते हो?

पतला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पतला से संबंधित मुहावरे

  • पतला पड़ना

    दुर्दशाग्रस्त होना दैन्यप्राप्त होना, अशक्त या निर्बल पड़ जाना

  • पतला हाल

    दुःख और कष्ट की अवस्था, शोचनीय या दयनीय दशा, करुणाजनक स्थिति, बुरा हाल, दुर्दशाकाल, दुर्दिन

  • पतली चीज या पदार्थ

    कोई तरल पदार्थ , कोई प्रवाही द्रव्य

अन्य भारतीय भाषाओं में पतला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पतला - ਪਤਲਾ

रक़ीक़ - ਰਕ਼ੀਕ਼

लिस्सा - ਲਿੱਸਾ

गुजराती अर्थ :

पातळुं - પાતળું

अशक्त - અશક્ત

निर्बळ - નિર્બળ

झीणुं - ઝીણું

उर्दू अर्थ :

पतला - پتلا

दुबला - دبلا

कोंकणी अर्थ :

पातळ

दुबळो

सडपातळ

बारीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा