पटली

पटली के अर्थ :

पटली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर, छान, छत
  • वृक्ष
  • डंठल, वृत
  • समूह, झुंड, पंक्ति

    उदाहरण
    . नव पल्लव कुसुमित तरु नाना । चंचरीक पटली कर गाना ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पटरी'

    उदाहरण
    . उत्तम पटली' प्रेम की रे डोरी सुरति लगाई ।

पटली से संबंधित मुहावरे

पटली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति, छप्पर

पटली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौकी. 2. लकड़ी की पट्टी जिस पर बैठते हैं

पटली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैलगाड़ी में भोरा के ऊपर लगी चपटी लकड़ी, नापने की लकड़ी या प्लास्टिक की एक फुट लम्बी चपटी पट्टी, रेल की पटरी

पटली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • झूले को रस्सी में लगने वाला काठ का पटरा ; साड़ी को चुन्नट

पटली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा