पटपर

पटपर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटपर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • flat, plane (ground)
  • hollow, grainless (as green pea)

पटपर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • समतल, बराबर, चौरस, हमवार
  • पूरी तरह से नष्ट या बरबाद, जिसमें कहीं कुछ भी न हो, बिलकुल खाली

    उदाहरण
    . सारा घर पटपर पड़ा है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के आसपास की वह भूमि जो बरसात के दिनों में प्रायः सदा डूबी रहती है, इसमें केवल रबी की खेती की जाती है
  • ऐसा जंगल जहाँ घास और पानी तक न हो, अत्यंत उजाड़ स्थान, बिलकुल उजाड़ और सुनसान जगह

पटपर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • उजाड़ जगह

पटपर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पथरीली व पड़ती भूमि, अपुष्ट दाने युक्त धान, कान के नीचे का कपोल प्रक्षेत्र

    उदाहरण
    . स्त्री. लिंग 'पटपरी।

पटपर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • चौरस , समतल ; पूरी तरह से नष्ट
  • उजाड़ स्थान

पटपर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धान ओसाने में निकला खखरी आदि भाग

पटपर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नवगठित अनुर्वर भूमि

Noun

  • newly formed waste land.

पटपर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा