पटपट

पटपट के अर्थ :

पटपट के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पट-पट शब्द करता हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी हल्की वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द जो बार बार होवें

पटपट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • recurrent sound of पटपट

पटपट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट शब्द का निरंतर उत्पन्न होना
  • हलकी वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द की बार बार आवृत्ति, 'पट' शब्द अनेक बार होने की क्रिया या भाव, पट शब्द की बार बार उत्पत्ति
  • पटाकों आदि के फूटने से होनेवाला शब्द

    उदाहरण
    . फटाकों की लड़ी जलाते ही पटपट की आवाज़ें आने लगीं ।

  • हलकी वस्तु के गिरने या पटकने से उत्पन्न शब्द की बार-बार आवृत्ति

    उदाहरण
    . धोबीघाट से आनेवाली पटपट की आवाज़ स्पष्ट सुनाई दे रही है ।


क्रिया-विशेषण

  • बराबर पट ध्वनि करता हुआ, 'पटपट' आवाज के साथ, जैसे, पटपट बूँदे, पड़ने लगीं

पटपट के कन्नौजी अर्थ

पट पट

  • बार-बार 'पट-पट' का शब्द

पटपट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • पटपटा, सूखा, कड़ा, सख्त

पटपट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पटपट शब्द; हलकी वस्तु के गिरने आदि का शब्द; दे. 'हरहर पटपट'

पटपट के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धाराप्रवाह, द्रुत गतिएँ (बाजब)

Adverb

  • (speak) rashly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा