पत्र

पत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a letter
  • paper
  • note
  • leaf

पत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पात्र'

    उदाहरण
    . पत्र सुधारै जोगणी माल सुधारै रंभ थंभ चलेवौ सोमरवि देखे व्योम अचंभ ।

  • किसी वृक्ष क पत्ता , फ्ती , दल , पर्ण
  • वह वस्तु जिसपर कुछ लिखा हो , लेखाधार , लिखा हुआ कागज

    विशेष
    . कागज का आविष्कार होने के पहले बहुत दिनों तक भारतवर्ष में ताड़ के पत्तों पर लेख, पुस्तकें आदि लिखी जाती थीं । इसी अभ्यासवश लेखयुक्त कागज, ताम्रपट आदि को भी लोग पत्र कहने लगे ।

  • वह कागज या ताम्रपट आदि जिसपर किसी विशेष व्यवहार के प्रमाणस्वरूप कुछ लिखा गया हो , वह कागज जिसपर किसी खास मामले की सनद या सबूत के लिये कुछ लिखा हो , जैसे, दानपत्र, प्रतिज्ञापत्र आदि , क्रि॰ प्र॰—लिखना
  • वह लेख जो किसी व्यवहार या घटना के प्रमाण या सनद के लिये लिखा गया हो , कोई वसीका, पट्टा या दस्तावेज , क्रि॰ प्र॰—लिखना
  • वह कागज जिस पर किसी को भेजने के लिए कोई संदेश या समाचार लिखा हो, खत, चिट्ठी, विशेष-प्राचीन काल में, जब कागज नहीं होता था, संदेश, समाचार आदि प्रायः वक्षों के बड़े पत्तों पर ही लिखकर भेजे जाते थे, इसीलिए यह शब्द अब खत या चिट्ठी का वाचक हो गया है, चिट्ठी , पत्री , खत , क्रि॰ प्र॰—लिखना
  • समाचारपत्रों का समूह (प्रेस), समाचारपत्र , खबर का कागज या अखबार , क्रि॰ प्र॰—चलाना , —निकालना , यौ॰—पत्रसंपादक
  • पुस्तक या लेख का एक पन्ना , पृष्ठ , पन्ना
  • धातु की चद्दर , पत्तर , वरक , जैसे, स्वर्णपत्र ९
  • तीर या पक्षी के पंख , पक्ष
  • तेजपात
  • चिड़िया , पखेरू
  • कोई वाहन या सवारी , जैसे, रथ, बहल, घोड़ा, ऊँट आदि
  • कस्तूरी, केशर, चंदन आदि द्रव्यों से कपोल या स्तनों की सजावट
  • शस्त्र की धार , असि या कुठार आदि का फल
  • कटार , छुरा

पत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्र के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिट्टी पत्ता

पत्र के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिट्ठी, खत, सन्देश पत्र; लिखा हुआ कागज, दस्तावेज; पन्ना, पृष्ठ

Noun, Masculine

  • letter, message, document, page.

पत्र के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पता ; चिट्ठी ; समाचार-पत्र ; पन्ना, पृष्ठ , ५ धातु का पत्तर; पक्षी ; सवारी, ८. पक्षी के पंख

पत्र के मैथिली अर्थ

पत्रवाहक

संज्ञा

  • पात
  • पन्ना
  • कागत
  • चिट्ठी
  • अखबार

  • चिट्ठी पहुँचओनिहार

Noun

  • leaf.
  • page.
  • paper
  • letter
  • newspaper.

  • bearer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा