patrii meaning in braj
पत्री के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- पत्ते वाला , पत्रयुक्त
- तीर ; पक्षो; वृक्ष ; पर्वत ; सवार
पत्री के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a horoscope
- a letter (used in this sense generally as the second memeber in the compound चिट्ठी-पत्री)
पत्री के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिट्ठी, खत, पत्र
- वह पुस्तिका जिसमें ज्योतिष के अनुसार किसी संवत् के वार,तिथि,नक्षत्र,योग और करण ब्योरेवार लिखे रहते हैं, कोई छोटा लेख या लिपिपत्रिका, जैसे, जन्मपत्री, लग्नपत्री
- पत्तों का बना हुआ दोना, दोना
- धमासा, हिंगुवा, जवासा
- खैर का पेड़
- ताड़
- महा तेजपत्र
संस्कृत ; विशेषण
- जिसमें पत्ते हों, पत्रयुक्त, पत्रविशिष्ट
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाण, तीर
उदाहरण
. लव के उर में उरझयो वह पत्री । मुरझाइ गिरयो धरणी महँ छत्रो । - पक्षी, चिड़िया
- श्येन, बाज
- वृक्ष, पेड़
- रथी
- पर्वत, पहाड़
- ताड़
-
कमल
उदाहरण
. पत्री तरु पत्री कमल पत्री बहुरि बिहंग । पत्री सर कर चित्त जिमि, इमि सेवहु श्रीरंग ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ में पहनने का जहाँगीरी नाम का गहना
पत्री के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपत्री के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपत्री के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्र लिखित संदेश (चिट्ठी पत्रों में प्रयुक्त)
पत्री के मैथिली अर्थ
लघुत्ववाचक
- छोट कागत पर टिपल विवरण, जन्मपत्री, तिथिपत्री, दिनपत्री
Diminutive
- details of events jotted down in a small sheet of paper.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा