पट्ट

पट्ट के अर्थ :

पट्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a plate
  • tablet
  • tail (of a coin)
  • royal grant or order (written on a copper plate etc.)
  • (a) face downwards

पट्ट के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीढ़ा , पाटा
  • किसी धातु या लकड़ी का समतल छोटा टुकड़ा; तख़्ती; पटिया; (प्लेट), पट्टी, लिखने की पटिया
  • ताँबे आदि धातुओं की वह चिपटी पट्टी जिसपर राजकीय आज्ञा या दान आदि की सनद खोदी जाती थी
  • किसी वस्तु का चिपटा या चौरस तल भाग
  • शिला , पटिया
  • घाव पर बाँधने का पतला कपड़ा , पट्टी
  • वह भूमि संबंधी अधिकारपत्र जो भूमिस्वामी की ओर से असामी को दिया जाता है और जिसमें वे सब शर्तें लिखी होती हैं जिनपर वह अपनी जमीन उसे देता है , पट्टा
  • ढाल
  • पगड़ी
  • दुपट्टा
  • नगर , चौराहा
  • चतुष्पथ
  • राजसिंहासन
  • रेशम
  • लाल रेशमी पगड़ी
  • पाट , पटसन
  • लड़ाई का वह पहनावा या कवच जिससे केवल धड़ ढका रहे और दोनों बाहें खुली रहें (कोटि॰)
  • उत्तम और बारिक रंगीन वस्त्र
  • सिक्के का वह पहलू जिसमें उसकी क़ीमत अंक में होती है
  • राजाज्ञा, दानपत्र आदि खुदवाने के लिए प्रयुक्त ताँबा आदि की पट्टी
  • घाव आदि पर बाँधने के लिए कपड़े की पट्टी
  • पत्थर का मध्यम आकार का समतल टुकड़ा; सिल
  • एक प्रकार का चारखानेदार कपड़ा
  • एक प्रकार मोटा ऊनी देशी कपड़ा, जो साधारण सूती कपड़ों की अपेक्षा कम चौड़ा और प्रायः लम्बी पट्टी के रूप में बुना हुआ होता है

देशज ; विशेषण

  • देखिए ; 'पट'
  • देखिए ; 'पट'

क्रिया-विशेषण

  • पेट या मुँह के बल या ऊपर का नीचे या नीचे का ऊपर

पट्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पट्ट के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ठंडा, हलका, शांत

पट्ट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटिया, तख्ती, प्लेट, पीड़ा, राजाज्ञा, पट्टा, 2- भूस्वामी की ओर से असामी आदि को दिया जाने वाला खेतों के उपयोग का पट्टा, अधिकार पत्र, लाइसेंस का कागज, गत्ते-दफ्ती का पट्टा, लोहे का पट्टा

पट्ट के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिलकुल कसकर (बन्द करना या बांधना)

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पूर्णतः, बिल्कुल, नितांत; चौपट होने की अवस्था, अभाव की स्थिति |

  • मृतप्रायः, बिल्कुल, एक दम, बरबाद सा
  • उसका परिवार एक दम बरबाद सा हो गया

Adverb

  • tightly, with force.

Adverb, Feminine

  • entirely, totally.

  • almost dead, ruined.

पट्ट के बघेली अर्थ

विशेषण

  • जमीन पर पेट के बल लेटा हुआ, दोनों आँख की अंधी स्थिति

पट्ट के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • ओंधा, मुँह के बल, ब्याज, भाड़ा बराबर की शर्त पर मकान या भूमि गिरवी रखना

पट्ट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बैठने की चौकी ; पट्टी , तख्ती ; विज्ञापन आदि लिखने की पट्टी; पटिया; धातु का पत्तर ; कपड़े की पट्टी; दुपट्टा , ८. शहर , नगर

    उदाहरण
    . दक्खिन मुलक पट्टन पट्टन पट्ट किये ।

  • चौराहा , १०. राजसिंहासन

  • पोशाक ; वस्त्र ; परदा

पट्ट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुँह के बल लेटने की मुद्रा; चित्त का उलटा, दे. 'पट'

संज्ञा

  • पट्टी के रूप में बुना ऊनी कपड़ा

पट्ट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तकथा, फलक, पाटी
  • रेसम
  • राज्यासन
  • सनद

Noun

  • board, plank.
  • silk.
  • throne.
  • grant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा