पत्ता

पत्ता के अर्थ :

पत्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधों अथवा पेड़ों का पत्ता, ताश का पत्ता, पत्तल

  • मान-सम्मान की सामग्री (यौ.श.)

  • लता और पत्ते, जड़ी-बूटी, निकम्मी और रद्दी चीजें

पत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a leaf
  • playing card

पत्ता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ या पौधे के शरीर का वह हरे रंग का फैला हुआ अवयव जो कांड या टहनी से निकलता है और थोड़े दिनों के पीछे बदल जाता है , पलास , पत्रक , पर्ण , छदन , छादन , वर्ह , वर्हन

    विशेष
    . पत्ते के बीच की जो मोटी नस होती है वह पीछे की ओर टहनी से जुड़ी होती है । वह नस आगे की ओर उत्तरोत्तर पतली होती जाती है । इस नस के दोनों ओर अनेक पतली नसें निकलती हैं । ये खड़ी और ओड़ी नसें ही पत्ते का ढाँचा होती हैं । नसों का यह जाल हरे आच्छादन से ढका होता है । बहुत से वृक्षों और पौधों के पत्तों का अंतिम भाग नोकदार अथवा कुछ कुछ गावदुम होता है, पर कुछ के पत्ते बिलकुल गोल भी होते हैं । नया निकला ह���आ पत्ता हरापन लिए लाल होता है । इस अवस्था में उसे 'कोपल' कहते हैं । कुछ पेड़ों के पत्ते प्रतिवर्ष पतझड़ के दिनों में झड़ जाते हैं । इस समय वे प्रायः वर्णहीन होते हैं । इन दो अवस्थाओं के अतिरिक्त अन्य सब समय पत्ता हरा ही होता है । पत्ता वृक्ष या पौधे के लिये बड़े काम का अंग है । वायु से उसे जो आहार मिलता है । वह इसी के द्वारा मिलता है । निरिंद्रिय आहार को सेंद्रिय द्रव्य में परिवर्तित कर देना पत्ते ही का काम हैं । कुछ वृक्षों के पत्ते हाथ का भी काम देते हैं । इनके द्वारा पौधे वायु में उड़ानेवाले कीड़ों को पकड़कर उनका रक्त चूसते हैं ।

    उदाहरण
    . वह बाग में गिरे सूखे पत्ते एकत्र कर रहा है ।

  • कान में पहनने का एक गहना जो वालियों में लटकाया जाता है
  • मोटे कागज का गोल या चौकोर खंड , जैसे, ताश का पत्ता, गंजीफे का पत्ता, तागे का पत्ता
  • धातु की चादर , पत्तर
  • नाव के डाँड़े का वह अगला भाग जिसमें तख्ती जड़ी रहती है और जिसकी सहायता से पानी काटा जाता है , फन

विशेषण

  • बहुत अधिक (गहरा या तेज) उदा०-ये तो रंग धत्ता लग्यों माय
  • बहुत हलका

पत्ता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्ण, पत्र, ताश का कार्ड

पत्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टहनी से निकलने वाला पेड़-पौधे का हरा अवयव. 2. कान में पहनने का एक गहना. 3. पत्तर
  • टहनी से निकलने वाला पेड़-पौधों का वह हरा अवयव जिससे छाया होती है तथा जो सूखकर झड़ जाता है 2. ताश का एक पत्ता

पत्ता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश का पत्ता; पेड़-पौधे का पत्ता

Noun, Masculine

  • playing card; leaf of tree & plant.

पत्ता के ब्रज अर्थ

पतोआ, पतौआ, पतौवा

पुल्लिंग

  • पेड़ का पत्ता , पर्ण

पत्ता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पेड़-पौधे का पत्रक, ताश की पत्ती

पत्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पात
  • पन्ना
  • दे. पाता, पता

Noun

  • leaf.
  • page, sheet of paper.

अन्य भारतीय भाषाओं में पत्ता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पत्ता - ਪੱਤਾ

ताश दा पत्ता - ਤਾਸ਼ ਦਾ ਪੱਤਾ

गुजराती अर्थ :

पांदडुं - પાંદડું

पान - પાન

पानां - પાનાં

उर्दू अर्थ :

पत्ता - پتّہ

बर्ग - برگ

ताश का पत्ता - تاش کا پتّہ

कोंकणी अर्थ :

पान

इसपीट

इस्पीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा