paTtaarnaa meaning in hindi

पटतारना

  • स्रोत - हिंदी

पटतारना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • खङ्ग भाले आदि को उस स्थिति में पकड़ना जिसमें उनसे वार किया याता है, भाला आदि शस्त्रों को किसी पर चलाने के लिये पकड़ना या खींचना, सँभालना

    उदाहरण
    . फिर पठान सों जंग हित चल्यो सेल पटतारि।


सकर्मक क्रिया

  • असमान धरातल को समतल या चौरस करना, ऊँची-नीची ज़मीन को चौरस करना, टीले को काटकर उसकी मिट्टी को इधर-उधर इस प्रकार फैला देना कि जहाँ वह फैलाई जाए वहाँ का तल चौरस रहे, पड़तारना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा