pattal meaning in garhwali
पत्तल के गढ़वाली अर्थ
- पत्तल, विशेष अवसरों पर सामूहिक भोज के लिए पत्तों को जोड़कर बनाया गया थालीनुमा पात्र
- plate made of leaves.
पत्तल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पत्तों को सींकों से जोड़कर बनाया हुआ एक पात्र जिससे थाली का काम लिया जाता है
विशेष
. पत्तल प्रायः बरगद, महुए या पलास आदि के पत्तों की बनाई जाती है । इसकी बनावट गोलाकार होती है । व्यास की लंबाई एक हाथ से कुछ कम या अधिक होती है । हिंदुओं के यहाँ बड़े भोजों में इसी पर भोजन परसा जाता है । अन्य अवसरों पर भी इसका थाली के स्थान पर उपयोग किया जाता है । जंगली मनुष्य तो सदा इसी में खाना खाते हैं । -
पत्तल में परसी हुई भोजन सामग्री , जैसे,—(क) उसने ऐसी बात कही कि सबके सब पतल छोड़कर उठ गए , (ख) पंडित जी तो आए नहीं, उनके घर पत्तल भेज दो
विशेष
. कहीं कहीं विवाह में बरातियों के सामने पत्तल परस जाने के पीछे कन्या पक्ष की कोई स्त्री एक पहेली कहती या प्रश्न करती है और जबतक बरातियों में से कोई एक उसको बूझ न ले अथवा उसका उत्तर न दे दे तबतक उनको भोजन न करने की कसम देती है । इसी को पत्तल बाँधना कहते हैं । - एक आदमी के खाने भर भोजन सामग्री जी किसी को दी जाय या कहीं भेजी जाय , पत्तल भर दाल, चावल या पूरी, लड्डू आदि , परोसा , जैसे,—अमुक मंदिर से उसे प्रतिदिन चार पत्तलें मिलती हैं
पत्तल से संबंधित मुहावरे
पत्तल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्तों को सीक से जोड़कर बना पात्र, पत्तल में परोसी हुई भोजन सामग्री
पत्तल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- थाली की जगह उपयोग में लाने के लिए बनाया गया ढाक आदि के पत्तों का पात्र 2. परोसा. 3. पत्तल में रखी हुई खाद्य सामग्री
पत्तल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पत्ता जोड़ कर बनाई गई थाली, खाने का पत्तों का पात्र; पत्ते पर परोसा हुआ खाने का सामान; एक आदमी के खाने का भोजन
पत्तल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पत्तों की थाली।
पत्तल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा