पत्तन

पत्तन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पत्तन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंदरगाह; पोताश्रय
  • नगर , शहर

    विशेष
    . प्राचीन समय में नगरों के नाम के साथ इस शब्द का प्रयोग होता था । जैसे, प्रभासपत्तन । अब इसका अपभ्रंश पाटन या पट्टन अनेक नगरों के नाम के साथ संयुक्त है । जैसे, झालरापाटन, विजगापट्टन, मुसलीपट्टन आदि । कभी कभी इस शब्द का प्रयोग उस नगर के लिये भी होता था जहाँ बंदरगाह होता था और जो समुद्री यात्रियों और व्यापारियों के कारण छोटा नगर हो जाता था ।

  • बंदरगाही शहर; (पोर्ट)
  • मृदंग
  • वह स्थान जहाँ से वायुयान उड़ान भरते हैं या उतरते हैं; विमानपत्तन; हवाईअड्डा; (एयरपोर्ट)
  • नगर; शहर
  • छोटा नगर, कस्बा
  • मृदंग

पत्तन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्तन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a town, city
  • port city

पत्तन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फसल काट कर पौधों को पंक्ति से रखने की क्रिया

अन्य भारतीय भाषाओं में पत्तन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पत्तण - ਪੱਤਣ

बंदरगाह - ਬੰਦਰਗਾਹ

गुजराती अर्थ :

विमानी मथक - વિમાની મથક

नगर - નગર

उर्दू अर्थ :

बंदरगाह - بندرگاہ

कोंकणी अर्थ :

विमान तळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा