पट्ठा

पट्ठा के अर्थ :

पट्ठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जवान , तरुण , पाठा
  • मनुष्य, पशु आदि चर जीवों का वह बच्चा जिसमें यौवन का आगमन हो चुका हो पर पूर्णता न आई हो , नवयुवक , उदंत , जैसे,—अमी तो वह बिलकुल पट्ठा है

    विशेष
    . चौपायों में घोड़े

  • पक्षियों में कबूतर, उल्लू और मुर्ग तथा सरीसृपों में साँप के यौवनोन्मुख बच्चे को पट्ठा कहते हैं
  • कुशतीबाज , लड़का , जैसे,—उस पहलवान ने बहुत से पट्ठे तैयार किए हैं
  • ऐसा पत्ता जो लंबा, दलदार या मोटा हो , जैसे, घीकुवार या तंबाकू का पट्ठा
  • वे तंतु जो मांसपेशियों को परस्पर और हड़ियों के साथ बाँधे रहते हैं , मोटी नस , स्नायु
  • एक प्रकार का चोड़ा गोटा जो सुनहला और रुपहला दोनों प्रकार का होता है

    उदाहरण
    . झूठे पट्ठे की है मूबाफ पड़ी चोटी में । देखते ही जिसे आँखों में तरी आती है ।

  • अतलस, सासनलेट आदि की पट्ठी पर बेल बुनकर बनाई हुई गोट
  • पेड़ू के नीचे कमर और जाँघ के जोड़ का वह स्थान जहाँ छूने से गिल्टियाँ मालूम होती हैं

पट्ठा से संबंधित मुहावरे

पट्ठा के अवधी अर्थ

  • खूब हृष्टपुष्ट व्यक्ति

पट्ठा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युवा, तरुण, चढ़ती जवानी वाला पुरुष, पशु; अपशब्द |

Noun, Masculine

  • young & energetic male, a full grown youth, an abusive word.

पट्ठा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तन्दुरुस्त, जवान

पट्ठा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जवान हाथा;, बलिष्ट युवक या व्यक्ति; पहलवान

पट्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिपुष्ट युवक, जबान
  • सूगर आदिक नर बच्चा
  • चेला, शिष्य

  • हष्ट-पुष्ट युवक
  • एक वृक्ष
  • एक प्रकारक बगिआ, पिष्टक

Noun

  • well-groomed youth.
  • male young of pig etc.
  • disciple, spl in wrestling.

  • strong and Stout youth.
  • a tree.
  • loaf cooked with milk/pulse.

पट्ठा के मालवी अर्थ

  • मोटा पत्ता, गँवार पाठा, उल्लू का पट्टा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा