पट्टि

पट्टि के अर्थ :

पट्टि के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • झटपट

पट्टि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट्टी, एक प्रशासनिक इकाई जो पटवारी के अधीन होती है कुछ गाँवों को मिलाकर एक प्रशासनिक क्षेत्र जो पटवारी के अधीन किया जाता है-'साठ गौंनूकि पटि'- साठ गाँवों की पट्टी, यह संख्या कम या अधिक भी हो सकती है, 2-पतला और कम मोटा कपड़ा, कागज वा धातु का पतला और लम्

पट्टि के गढ़वाली अर्थ

पट्टी, पट्टु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथकरघे से बना कपड़े का लम्बा थान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटवारी के अधीनस्थ जिले की प्राथमिक प्रशासनिक इकाई
  • जमीन का कम चौड़ा और लम्बा भू-भाग
  • पाठ, सबक, उपदेश; बुरी नीयत से दी जाने वाली सलाह
  • धातु, लकड़ी, कागज, कपड़े आदि में से कटकर निकली हुई लम्बी धज्जी, चोट या घाव पर बांधी जाने वाली कपड़े की लम्बी और पतली धज्जी |

Noun, Masculine

  • acoarse handloom cotton or woolen cloth

Noun, Feminine

  • a primary administrative unit of a district under a Patwari.
  • belt of land, strip.
  • lesson; advice given with bad motive.
  • strip, bandage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा