पत्ति

पत्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पत्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैदल सिपाही, प्यादा
  • पैदल चलनेवाला, पत्तिक, पदातिक
  • शूरवीर पुरुष, योद्धा, बहादुर
  • प्यादा; पैदल सिपाही
  • पैदल चलनेवाला व्यक्ति,
  • पैदल सिपाही, प्यादा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राचीन काल में सेना का सबसे छोटा विभाग जिसमें एक रथ, एक हाथी, तीन घोड़े और पाँच पैदल होते थे, किसी किसी के मत से पैदलों की संख्या ५५ होती थी
  • गति

पत्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्ति के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पत्तियाँ, चाय की सूखी पत्तियाँ

    उदाहरण
    . 'चहा क पत्ति भाल नेतिन'

  • चाय की ये पत्तियाँ अच्छी नहीं हैं; पैदल सिपाही; साझे का हिस्सा, सांझा, संयुक्त सम्पत्ति या व्यवसाय में किसी एक का हिस्सा; ब्लेड; लोहे का तेज धार वाला उप- करण जो सेफ्टी रेजर में लगाया जाता है

पत्ति के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • गिरा हुआ, आचार भ्रष्ट, चरित्रहीन

Adjective

  • degraded, corrupt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा