paTTii meaning in english
पट्टी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bandage
- band, batten
- strap
- strip
- belt, fillet
- shelf
- plate, wooden plate (for beginners to write on)
- misguidance
- co-share (in landed property)
पट्टी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी की वह लंबोतरी, चौरस और चिपटी पटरी जिसपर प्राचीन काल में विद्यार्थियों को पाठ दिया जाता था और अब आरंभिक छात्रों को लिखना सिखाया जाता है , पाटी , पटिया , तख्ती
- घोड़े की वह दौड़ जिसने वह बहुत दूर तक सीधा दौड़ता चला जाय, लंबी और सीधी सरपट, जैसे,—घोड़े को पट्टी दो
- पाठ , सबक , जैसे,—मैने यह पट्ट नहीं पढ़ी है , क्रि॰ प्र॰— पढ़ना , —पढ़ाना
- उपदेश , शिक्षा , सिखावान जैसे,—(क) यह पट्टी तुम्हें किसने पढ़ाई थी ? (ख) आजकल तुम किसकी पट्टी पढ़ते हो जी ?
- वह शिक्षा जो बुरी नियत से दी जाय , वह उपदेश जो उपदेशक स्वार्थसाधन के लिये दे , बहकानेवाली शिक्षा , बहकावा , भुलावा , चकमा , झाँसा , दम , जैसे,—तुम उनको जरा पट्टी पढ़ा देना, फिर मेरा काम बन जायगा , कि॰ प्र॰—देना , —पढ़ाना
- लकड़ी की वह बल्ली जो खाट के ढाँचे की लंबाई में लगाई जाती है , पाटी
- धातु, कागज या कपड़े की धज्जी , क्रि॰ प्र॰—उतारना , —काटना , —तराशना
- कपड़े की वह धज्जी जो घाव या अन्य किसी स्थान में बाँधी जाय , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- पत्थर का पतला, चिपटा और लंबा टुकड़ा ९
- लकड़ी की लंबी बल्ली जो छत या छाजन के ठाठ में लगाई जाती है
- ठाठ की ओर की बल्लियों की पाँती
- सन की बुनी हुहँ धज्जियाँ जिनके जोड़ने से टाट तैयार होते हैं
- कपड़े की कोर या किनारी
- वह तख्ता जो नाव के बीचों बीच होता है
- एक प्रकार की मिठाई जिसमें चाशनी में अन्य चीजें जैसे चना, तिल आदि मिलाकर जमाते और फिर उसके चिपटे, पतले और चौकोर टुकड़े काट लिए जाते हैं
-
सूती या ऊनी कपड़े की धज्जी जिसे सर्दी और थकावट से बचने के लिये टाँगों में बाँधते हैं
विशेष
. यह चार पाँच अंगुल चौड़ी और प्राय: पाँच हाथ लंबी होती है । इसके एक सिरे पर मजबुत कपड़े की एक और पतली धज्जी टँकी रहती है जिससे लपेटने के बाद ऊपर की ओर कसकर बाँध देते हैं । अन्य लोग इसे केवल जाड़े में बाँधते हैं, पर सेना और पुलिस के सिपाहियों को इसे सभी ऋतुओं में बाँधना पड़ता है । - पंक्ति , पाँती , कतार
-
माँग के दोनों ओर के कंघी से खूब बैठाए हुए बाल जो पट्टी से दीखाई पड़ते है , पाटी , पटीया
विशेष
. पट्टी अच्छी तरह बैठाने के लिये कुछ स्त्रियाँ बालों में भिगोया हुआ गोंद, अलसी का लुआब अथवा तेल और पानी भी लगाती हैं ।उदाहरण
. तेल औ पानी से पट्टी है सँवारी सिर पर । मुँह पँ माँझा दीये जल्लादो जरी आती है । - किसी वस्तु, विशेषत: किसी संपत्ति का, एक एक भाग , हिस्सा , भाग , विभाग , पत्ती १९
- ऐसी जमींदारी का एक भाग जो एक ही मूल पुरुष के उत्तराधिकारियों या उनके द्बारा नियत किए हुए व्यक्तियों की संयुक्त संपत्ति हो , किसी जंमींदारी का उतना भाग जो एक पट्टीदार के अधिकार में हो , पट्टीदारी का एक मुख्य भाग , थोक का एक भाग , हिस्सा
- वह अतिरिक्त कर जो जमींदार किसी विशेष प्रयोजन के निमित्त आवश्यक धन एकत्र करने के लिये असामियों पर लगाता है , नेग , अबवाब
-
एक ही में अथवा बीच में कुछ इधर-उधर होते हुए कुछ दूर तक जाने वाली कोई कम चौड़ी और लंबी वस्तु या भू-भाग
उदाहरण
. सड़क के दोनो ओर दुकानों की लम्बी पट्टी है । -
किसी जमींदारी का उतना भूभाग जितना एक पट्टीदार के अधिकार में हो
उदाहरण
. पट्टी के बँटवारे को लेकर महेश के लड़के आपस में लड़ते रहते हैं । -
घाव पर बाँधने की पट्टी
उदाहरण
. वह घाव पर पट्टी बँधवाने के लिए चिकित्सक के पास गया है । -
तिल, मूँगफली आदि को चाशनी में पागकर बनाई हुई एक चपटी, चौकोर मिठाई
उदाहरण
. महेश तिल की पट्टी खा रहा है । -
लकड़ी, कपड़े, धातु आदि का पतला, चपटा और लंबा टुकड़ा
उदाहरण
. बढ़ई लकड़ी की पट्टियों को इकट्ठा कर रहा है । -
वह केश सज्जा जिसमें सिर की माँग के दोनों ओर के बालों को कंघी से झाड़कर बैठा दिया जाता है
उदाहरण
. शीला अपने बालों को पट्टी का रूप दे रही है । - जमींदार द्वारा आसामियों से मालगुजारी पर लिया जाने वाला अतिरिक्त कर
- लकड़ी का गोल, चिपटा अथवा चौकोर पतला बल्ला जो खाट की लंबाई, चौड़ाई के बल में दोनों ओर रहता है
- पत्थर का चौकोर या लम्बोतरा चौरस कटा हुआ टुकड़ा
- सन या पटुए की डोरियों से बनी बिछाने की वस्तु
- बच्चों के लिखने की मुठिया लगी तख़्ती जो लकड़ी की बनी होती है
- किसी संपत्ति या उससे होने वाली आय का भाग या अंश
- लम्बाई नापने की वह पट्टी जिस पर एक तरफ सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर और दूसरी तरफ़ इंच तथा फुट के क्रमिक निशान बने होते हैं
- चोट पर बाँधा जाने वाला जालीदार कपड़ा
- बच्चों के लिखने की पाटी; पटिया
- उपदेश; शिक्षा
- बुरे इरादे से दी जाने वाली सलाह
- किसी संपत्ति या उससे होने वाली आय का अंश; हिस्सा; पत्ती
- पाठ; सबक
- ज़मीन पर बिछाया जाने वाला टाट का लंबा सँकरा कपड़ा
- नाव के बीच का तख़्ता
- तिल एवं गुड़ से बनी एक प्रकार की मिठाई
- कमरबंध
- कुछ दूर तक जाने वाली कम चौड़ी और अधिक लंबी वस्तु या भूभाग।
- अभ्यास आदि के लिए पट्टी पर दिया जानेवाला पाठ। सबक।
- लकड़ी की वह लंबोत्तरी, चौरस और चिपटी पटरी जिस पर बच्चों को अक्षर लिखने का अभ्यास कराया जाता है। तख्ती। पटिया। पाटी।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पठानी लोध
- एक शिरोभूषण, एक गहना जो पगड़ी में लगाया जाता है
- तलसारक, तोबड़ा
- घोड़े की तंग, †
-
एक आभूषण
उदाहरण
. बाहों में बहु बहुटे, जोशन बाजूबंद, पट्टी बाँध सुषम, गहने ले गँवारियों के धन ।
पट्टी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टी से संबंधित मुहावरे
पट्टी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जख्म पर बांधा कपड़ा सिलेट पेबंद खाट की पट्टी
पट्टी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाँव या भूमि का अंश
पट्टी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ललाट का एक आभूषण. 2. बहकाने वाली सीख. 3. पटिया, तख्ती. 4. कपड़े की किनारी. 5. सम्पत्ति या मिलकियत का एक भाग. 6. नगर. 7. खाट की पाटी. 8. माँग के दोनों ओर कंघी से जमायी जाने वाली बालों की तह. 9. चने, तले आदि की चाशनी में मिलाकर बनायी जाने वाली एक प्रकार की
पट्टी के गढ़वाली अर्थ
- पटवारी के अधीनस्थ जिले की प्राथमिक प्रशासनिक इकाई
- a primary administrative unit of a district under a Patwari.
पट्टी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रजाति विशेष का वंश, जातिगत पहिचान या गोत्रवंशज
पट्टी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी की स्लेट जिस पर घुली हुई खड़िया और कलम से लिखा जाता है, तालाब की सीढ़ी, कपड़े या कागज का कम चौड़ा और लम्बा टुकड़ा, कोई सीख, अधिकांश हीन अर्थ में प्रयुक्त, (पोल पट्टी) रहस्य खोलना
पट्टी के ब्रज अर्थ
- रंगीन वस्त्र ; रंगमंच का परदा
- जलकुंभी ; कनात
पट्टी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सिर के बाल काटने का एक ढंग, पाटी; काठ की तख्ती; हिस्सादारी का भाग; सबक, सिखावन; गलत नीयत से दिया गया सुझाव; बहकाना; सर्दी से बचने के लिए घुटने से नीचे लपेटने का मोटा लंबा सूती या ऊनी वस्त्र
- बाँस की फट्ठी, सरकंडा, टहनी आदि का बना घेरा; पत्तों का ढालनुमा ढाँचा जिसका प्रयोग बहेलिए करते हैं; पाखाना; मलत्याग करने का स्थान; पान के बाड़े का घेरा और छाजन
पट्टी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वस्त्र आदिक कम चाकर टुकड़ा
- घाओ पर लगएबाक औषधीय वस्त्रावरण
- सम्पत्तिक विभाजनमे फुटाओल अंश
- भूभाग, मण्डल
Noun
- strap.
- bandage.
- lot in Partitioned property.
- zone, tract.
पट्टी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- तख्ती या पट्टी जिस पर बच्चे लिखने का अभ्यास करते हैं, पाटी, पटिया, तख्ती, पाठ, सबक, उपदेश, बुरी नियत से दी जाने वाली सलाह, लकड़ी का गज, चमड़े आदि की लम्बी धज्जी।
पट्टी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा