पत्ती

पत्ती के अर्थ :

पत्ती के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • ताश का पत्ता; छोटा पत्ता; पत्ते का टुकड़ा अथवा उससे तैयार माल, यथा: चाय पत्ती, सादा पत्ती जर्दा

पत्ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small leaf
  • foliage
  • share
  • flats
  • a narrow metal-sheet paring
  • lamination

पत्ती के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूतों की एक जाति

    उदाहरण
    . पत्ती औ पँचनान बघेले । अगरवार चौहान चँदेले ।

  • पैदल चलनेवाला व्यक्ति, पैदल यात्री
  • पदाति सैनिक, पैदल सिपाही, प्यादा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पत्ता
  • भाग , हिस्सा , साझे का अंश , जैसे,—इस दुकान में मेरी भी एक पत्ती है
  • फूल की पंखुड़ी, दल
  • भाँग
  • पत्ती के आकार की लकड़ी, धातु आदि का कटा हुआ कोई टुकड़ा जो प्रायः किसी स्थान में जड़ने, लगाने या लटकाने आदि के काम में आता है , पट्टी
  • छोटा पत्ता

    उदाहरण
    . बकरियाँ खेतों में फसल की पत्तियाँ खा रही हैं ।

  • दाढ़ी बनाने के काम प्रयुक्त होनेवाला लोहे का छोटा धारदार पत्तर जिसे अंग्रेजी में ब्लेड कहते हैं
  • एक छोटा उपकरण जिससे कुछ छोटी-मोटी चीजें काटी जाती हैं
  • बहुत सकरी और लम्बी पत्ती

पत्ती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्ती के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पत्ती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पत्त, भाग, हिस्सा, ताश का कार्ड

पत्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्ती, छोटा पत्ता. 2. पत्ती के आकार का धातु आदि का टुकड़ा, जो कहीं जड़ा, लगाया या लटकाया जाये

पत्ती के कुमाउँनी अर्थ

पत्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पत्तियाँ, चाय की सूखी पत्तियाँ

    उदाहरण
    . 'चहा क पत्ति भाल नेतिन'

  • चाय की ये पत्तियाँ अच्छी नहीं हैं; पैदल सिपाही; साझे का हिस्सा, सांझा, संयुक्त सम्पत्ति या व्यवसाय में किसी एक का हिस्सा; ब्लेड; लोहे का तेज धार वाला उप- करण जो सेफ्टी रेजर में लगाया जाता है

पत्ती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की पतली पट्टी, पौधों-पेड़ों के पत्ते, सेफ्टीरेजर का ब्लेड, किसी व्यापार में साझेदारी

पत्ती के मैथिली अर्थ

लघुत्ववाचक

  • फूलक पँखुड़ी
  • छोट पातर पात
  • तासक फर्द
  • दाढ़ी कटबाक पत्तर

Diminutive

  • petal of flower.
  • blade
  • leaf of playing card.
  • shaving blade.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा