पट्टीदार

पट्टीदार के अर्थ :

पट्टीदार के कन्नौजी अर्थ

  • वह जो किसी संयुक्त संपत्ति के किसी भाग का स्वामी हो, बराबर का हकदार

पट्टीदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • co-sharer, partner
  • banded

पट्टीदार के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसका किसी संपत्ति में हिस्सा हो, वह जो किसी संपत्ति के अंश का स्वामी हो, हिस्सेदार
  • पट्टीदारी के मालिकों में से एक, संयुक्त संपत्ति के अंशविशेष का स्वामी
  • वह व्यक्ति जिसे किसी संपत्ति में हिस्सा बँटाने का अधिकार हो, हिस्सा बँटाने के लिए झगड़ा करने का अधिकार रखनेवाला
  • किसी काम या रोजगार आदि में साझा रखनेवाला व्यक्ति, बराबर का हकदार
  • वह व्यक्ति जो किसी विषय में दूसरे के बराबर अधिकार रखता हो, वह व्यक्ति जिसकी राय की उपेक्षा न की जा सकती हो, बराबर का अधिकारी, समान अधिकारयुक्त

    उदाहरण
    . क्या आप कोई मेरे पट्टीदार हैं कि जो मैं करूँ वह आप भी करें।

  • एक हिस्सेदार के संबंध के विचार से दूसरा हिस्सेदार

पट्टीदार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पट्टीदार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संयुक्त संपत्ति के अंश का स्वामी

पट्टीदार के अवधी अर्थ

  • एक पट्टी के हिस्सेदार

पट्टीदार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिस्सेदार, परिवार के लोग (स्त्रीलिंग पट्टीदारिन)

पट्टीदार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • संपत्ति में अंश का भागीदार, हिस्सेदार, शरीक़

पट्टीदार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सह-अंशधारी

Noun

  • co-sharer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा