paTTuu meaning in awadhi
पट्टू के अवधी अर्थ
- कपड़े का थान जो कुल देवता को चढ़ाया जाता है
पट्टू के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a variety of coarse woollen cloth
पट्टू के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक ऊनी वस्त्र जो पट्टी के रूप में बुना जाता है, काश्मीर, अल्मोड़ा आदि पहाड़ी प्रदेशों में यह बनता है, यह खूब गरम होता है पर ऊन इसका कड़ा और मोटा होता है,
उदाहरण
. डाकुओं ने सत्तू और पट्टु (ऊनी चादर) दखकर उसे छोड़ दिया । . ठंड से बचने के लिए उसने पट्टू के ऊपर से साल ओढ़ ली । -
एक प्रकार का चारखाना जिसमें धारियाँ होती हैं, एक प्रकार का चारख़ानेदार कपड़ा
उदाहरण
. यह कुर्ता पट्टू का बना है ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आदमी की बोली की नकल करने वाला, विशेषकर हरे रंग का, एक पक्षी जिसे लोग घरों में पालते हैं, सुवा, तोता, शुक
पट्टू के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की ऊनी कपड़ा, पनचक्की के फितौड़ में लगी रहने वाली लकड़ी की चपटी पट्टियाँ जो पानी के वेग से घूमने के साथ चक्की को घुमाती हैं
पट्टू के गढ़वाली अर्थ
पट्टु
- हथकरघे से बना कपड़े का लम्बा थान
- acoarse handloom cotton or woolen cloth
पट्टू के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक ऊनी कपड़ा
Noun
- an woollen cloth.
पट्टू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा