patvaar meaning in garhwali
पतवार के गढ़वाली अर्थ
- मोटी पत्तियों वाला कंटीला पौधा, घृत कुमारी, ग्वार |
- a tropical plant with thick tapering leaves, aloevera.
पतवार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- rudder, helm
- a large oar used for a rudder
पतवार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नाव का एक विशेष और मुख्य अंग जो पीछे की ओर होता है , इसी के द्वारा नाव मोड़ी या घुमाई जाती है , कन्हर , कर्ण पतवाल , सुकान
विशेष
. यह लकड़ी का और त्रिकोणाकार होता है । प्रायः आधा भाग इसका जल के नीचे रहता है और आधा जल के ऊपर । जो भाग जल के ऊपर रहता है उसमें एक चिपटा डंडा जड़ा रहता है जिसपर एक मल्लाह बैठा रहता है । पतवार को घुमाने के लिये यह डंडा मुठियों का काम देता है । यह डंडा जिस और घुमाया जाता है उसके विपरीत और नाव घूम जाती है ।उदाहरण
. माँझी पतवार से नाव खे रहा है ।
पतवार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपतवार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाव का वह तिकोना अंग जिसके द्वारा नाव मोड़ी और धुमाई जाती है, वर्ण, सूखी घास
पतवार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पतवार
पतवार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाव में पीछे की ओर लगी हुई तिकोनी लकड़ी, जिसके द्वारा नाव को इधर-उधर घुमाते या मोड़ते हैं
संज्ञा, पुल्लिंग
- खर पतवार, कूड़ा करकट
पतवार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह तिकोनी लकड़ी जिसके द्वारा नाव को चलाते है, कर्ण
पतवार के ब्रज अर्थ
पतवारी
स्त्रीलिंग
-
नाव को चलाने का डंडा , डाँड़
उदाहरण
. पतवारी माला पकरि ।
पतवार के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- नाव के पीछे लगा तिकोना ढाँचा जिससे नाव को मोड़ा या घुमाया जाता है, कर्ण, कन्हर
पतवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा