पतवार

पतवार के अर्थ :

पतवार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • नाव के पीछे लगा तिकोना ढाँचा जिससे नाव को मोड़ा या घुमाया जाता है, कर्ण, कन्हर

पतवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rudder, helm
  • a large oar used for a rudder

पतवार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव का एक विशेष और मुख्य अंग जो पीछे की ओर होता है , इसी के द्वारा नाव मोड़ी या घुमाई जाती है , कन्हर , कर्ण पतवाल , सुकान

    विशेष
    . यह लकड़ी का और त्रिकोणाकार होता है । प्रायः आधा भाग इसका जल के नीचे रहता है और आधा जल के ऊपर । जो भाग जल के ऊपर रहता है उसमें एक चिपटा डंडा जड़ा रहता है जिसपर एक मल्लाह बैठा रहता है । पतवार को घुमाने के लिये यह डंडा मुठियों का काम देता है । यह डंडा जिस और घुमाया जाता है उसके विपरीत और नाव घूम जाती है ।

    उदाहरण
    . माँझी पतवार से नाव खे रहा है ।

पतवार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पतवार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव का वह तिकोना अंग जिसके द्वारा नाव मोड़ी और धुमाई जाती है, वर्ण, सूखी घास

पतवार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पतवार

पतवार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव में पीछे की ओर लगी हुई तिकोनी लकड़ी, जिसके द्वारा नाव को इधर-उधर घुमाते या मोड़ते हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खर पतवार, कूड़ा करकट

पतवार के गढ़वाली अर्थ

  • मोटी पत्तियों वाला कंटीला पौधा, घृत कुमारी, ग्वार |

  • a tropical plant with thick tapering leaves, aloevera.

पतवार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह तिकोनी लकड़ी जिसके द्वारा नाव को चलाते है, कर्ण

पतवार के ब्रज अर्थ

पतवारी

स्त्रीलिंग

  • नाव को चलाने का डंडा , डाँड़

    उदाहरण
    . पतवारी माला पकरि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा