पटवारी

पटवारी के अर्थ :

पटवारी के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव की ज़मीन, उपज और लगान का हिसाब-किताब रखने वाला सरकारी कर्मचारी, लेखपाल

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े पहनाने वाली दासी

    उदाहरण
    . पानदानवारी केती पीकदानवारी चौर- वारी पंखावारी पटवारी चलीं धाय कैं।

पटवारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a patwari, the village official who maintains land records

पटवारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कर्मचारी जो गाँवों को भूमि, उसके कर आदि का हिसाब किताब रखता है

पटवारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेखपाल. 2. गाँव की जमीन और उसकी मालगुजारी का लेखा रखने वाला एक सरकारी कर्मचारी

पटवारी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव की जमीन और उसकी मालगुजारी का लेखा रखने वाला, लेखपाल, एक सर- कारी कर्मचारी जिसे पर्वतीय क्षेत्रों में भारतीय दण्डसंहिता के अन्तर्गत पुलिस थानेदार के अधिकार प्राप्त हैं

पटवारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाल विभाग का एक कर्मचारी जो ग्राम की जमीन तथा फसल आदि का हिसाब रखता है

पटवारी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लेखपाल

पटवारी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गाँव की जमीन और लगान आदि का हिसाब रखने वाला कर्मचारी

पटवारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा