पौदर

पौदर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पौदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर का चिन्ह
  • वह राह जो पैर की रगड़ से बन गई हो, पगडंडी
  • कूएँ के पास की वह ढालवीं और कुछ चौड़ी जमीन जिसपर मोट या पुरवट खींचने के समय बैल आते जाते हैं
  • वह राज जिसपर होकर कोल्हू खींचनेवाला बैल घूमता या आता जाता है

पौदर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पौदर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ढालुआ स्थान जिस पर से बैल कुर्वे से पुखट खीचते हैं

पौदर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोट खींचने वाले बैलों का ढालू मार्ग;

    उदाहरण
    . बैल पौदर पर चलत बाड़ेसन।

Noun, Masculine

  • slope for bullocks to draw water from a leather-bag well.

पौदर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मोट के बैलों के चलने का ढ़ालुआँ स्थान; कोल्हू, ईख के कल के बैलों को घूमने की गोलाकार राह; पैदल चलने की राह

  • मोट के पौदर का सिरा या ऊपर वाली जगह, जहाँ घूमकर बैल पीछे लौटते हैं

  • मोट के पौदर का सिरा या ऊपर वाली जगह, जहाँ घूमकर बैल पीछे लौटते हैं

पौदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा