pau.Dhnaa meaning in hindi

पौढ़ना

पौढ़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पौंढ़ना

पौढ़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फ़र्श, धरती या खाट आदि पर पीठ या पार्श्व लगाकर सारा शरीर उस पर ठहराना, सोना, शयन करना

    उदाहरण
    . पुनि पुनि प्रभु कह सोवहु ताता। पौढ़े धरि पर उद जलजाता। . महलन माहीं पौढ़ते परिमल अंग लगाय। छत्रपती की छाक में गदहा लोटै जाय।

  • शयन की मुद्रा में होना, लेटना

    उदाहरण
    . दूरहि ते देखे बलवीर। अपने बालसखा जु सुदामा मलिन वसन अरु छीन शरीर। पौढ़े हुते प्रयंक परम रुचि रुक्मिणि चमर डुलावति तीर। उठि अकुलाय अगमने लीने मिलत नैन भरि आए नीर। . लै सर ऊपर खाट बिछाई। पौढ़ी दोऊ कंत गर लाई।

  • झूले पर बैठकर पेंग लेना

पौढ़ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to lie, to repose

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा