पौली

पौली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पौली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a door, threshold

पौली के हिंदी अर्थ

पौलि, पोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर का वह भाग जो खड़े होने पर जमीन से आड़ा लगा रहता है एड़ी से लेकर उँगलीयों तक का भाग, उतना पैर जितने में जूता, खड़ाऊँ आदि पहनते हैं
  • पैर का निशान जो धूल, गीली मिट्टी आदि पर पड़ जाता है, पदचिह्न
  • पतली, हल्की और फूली हुई रोटी
  • एक प्रकार की पूरी
  • पौरी

    उदाहरण
    . करि असुवारी कुमर दोउ, उतरे करैलि सुछाण ।

पौली के अंगिका अर्थ

पोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली रोटी

पौली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज नापने का सबसे छोटा पात्र जो लगभग आधा पाव का होता है

    उदाहरण
    . उदा. पोली अनाज-नापने का बर्तन ।

पौली के मालवी अर्थ

पोली, पोळी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी एवं मीठी रोटी जो विशेष प्रकार से तैयार की जाती है, जैसे पोलन पोली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा