पौर

पौर के अर्थ :

पौर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • urban, municipal, civic, pertaining to the city
  • outer verandah in a house

पौर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • पुर संबंधी, नगर का
  • नगर में उत्पन्न, नगर या शहर से संबंधित
  • अत्यधिक खाने वाला, पेटू, उदरभरि
  • पूर्व दशा या काल में उत्पन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोहिष या रूसा नाम की घास
  • पुरु राजा का पुत्र
  • एक प्रकार का गंधद्रव्य जो सीप अथवा घोंघे की जाति के एक जन्तु विशेष के ऊपरी मुख के आवरण का ढकना होता है, नखी नामक गंध द्रव्य, नख
  • पुरवासी व्यक्ति, नागरिक

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पौरि, घर के भीतर का वह भाग जो द्वार में प्रवेश करते ही पड़े और थोड़ी दूर तक लंबी कोठरी या गली के रूप में चला गया हो, ड्यौढ़ी
  • खड़ाऊँ
  • सीढ़ी, पैड़ी

पौर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आने वाला या बीता हुआ साल हाथ की अंगुली की गाँठ स्पर्श, शरीर का गाँठ, ईख के पौधे का गाँठ

पौर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • ड्योढ़ी
  • नगर का. 2. जो नगर में पैदा हुआ हो

पौर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिद्र, सुराख |
  • सुई का सुराख

Noun, Masculine

  • hole, pore.

    उदाहरण
    . स्यूणीक पौर

पौर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर का पहला कमरा आँगन के इस पार का कमरा जिसमें प्रवेश द्वार होता है तथा बैठक के रूप में काम आता है बाहरी दरवाजे के सामने अन्दर चबूतरा होता है

पौर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नगर संबंधी
  • नगर निवासी , नागरिक
  • ड्योढ़ी; दरवाजा

पौर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'पौदर', 'गोडपौर', दे. 'पउर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा