पौरिया

पौरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पौरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वारपाल, डयोढ़ीदार, दरवान

    उदाहरण
    . अति आतुर नृप मोहिं बुलायो । कौन काज ऐसी अँटक्यो हैं मन मन सोच बढ़ायो । आतुर जाय पोरि भयो ठाढ़ो कह्यो पोरिया जाई । सुनत बुलाय महल महँ लीनो सुफलक सुत गयो धाई । . साई इन न विरोधिए गुरु, पंडित, कवि, यार । बेटा, बनिता, पौरिया, यज्ञ करावनहार ।

पौरिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वारपाल, ड्योडीदार

पौरिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा फावड़ा

पौरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पौर जिसमें प्राय: चबूतरा नहीं होता

पौरिया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • द्वारपाल

    उदाहरण
    . ठाढ़े भए पौरिया तब सुनाए ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा