pavitrii meaning in angika
पवित्री के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुश का बना हुआ छल्ला जो यज्ञादि के समय अनामिका में पहना जाता है
पवित्री के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कुश का बना हुआ एक प्रकार का छल्ला जो कर्मकांड के समय अनामिका में पहना जाता है, पैंती; कुशमुद्रिका
उदाहरण
. पूजा के दौरान पंडितजी ने यजमान को अनामिका में पवित्री पहनने को कहा ।
विशेषण
- पवित्र करनेवाला
- पवित्र, शुद्घ
पवित्री के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपवित्री के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घी (साधुओं की बोली में)
पवित्री के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कुश, चानी आदिक औंठी जें धार्मिक कृत्यक समय पहिरब अनिवार्य अछि
Noun
- sacred ring of कुश/silver/gold.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा