payaal meaning in hindi
पयाल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'पाताल'
उदाहरण
. सब सुख सरग पयाल कै, तोल तराजू बाहि । हरि सुख एक पलक्क का, ता सम कह्या न जाइ । - धान, कोदो, आदि के सूखे डंठल जिसके दाने झाड़ लिए गए हों , पुराल
- धान आदि के सूखे डंठल जिनमें से दाने निकाल लिए गए हों
- पुआल; पयाल; धान; कोदो के वे डंठल जिनसे दाने झाड़ लिए गए हों
- एक तरह का वृक्ष जिसके फल खट-मीठे होते हैं
- धान, कोदों आदि के सूखे हुए ऐसे डंठल जिनमें से दाने झाड़ लिये गये हों, पुराल, पुआल, पियरा, मुहा०-पयाल गाहना या झाड़ना = (क) ऐसा श्रम करना जिसका कुछ फल न हो, व्यर्थ मेहनत करना, उदा०-फिरि फिरि कहा पयारहि गाहे, -सूर, (ख) ऐसे व्यक्ति की सेवा करना जिससे कुछ लाभ न हो सकता हो
- उक्त पेड़ का बीज, पुं० [सं० पाताल] १. पाताल; गहराई, उदा०-पैसि पियाल काली नाग नाथ्यो, -मीराँ, पुं० = पयाल
- चिरौंजी का पेड़, पयार
पयाल से संबंधित मुहावरे
पयाल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- coarse straw (used as fodder)
पयाल के मालवी अर्थ
पियाल
संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी में का गहरा और विकट स्थल, दह, पाताल जैसा
पयाल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा