पेचक

पेचक के अर्थ :

पेचक के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटे हुए तागे की गोली या गुच्छी
  • बटा तथा लपेटा हुआ महीन तागा जिससे कपड़े सीते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्लू पक्षी
  • जूँ नाम का कीड़ा, जूँ
  • बादल
  • पलंग, चारपाई
  • हाथी की पूँछ की जड़
  • सड़क पर विश्रामालय

पेचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a reel (of thread)

पेचक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिलाई करने का या पंतग उड़ाने का पतला धागा

पेचक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उल्लू पक्षी

    उदाहरण
    . पेचक भो दिस दिस पेचक मुदित मन ।

पेचक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उल्लू, मुहदुस्सी

Noun

  • owl.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा