पेड़ा

पेड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पेड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोये से तैयार की जाने वाली एक प्रसिद्ध मिठाई

पेड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sweetmeat prepared from milk
  • a globular mass of kneaded flour

पेड़ा के हिंदी अर्थ

पेड़ा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा संदूक, बड़ी पिटारी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मिठाई जो खोवे और शक्कर आदि के योग से बनती है और इसका आकार गोल और चिपटा होता है
  • गुँधे हुए आटे को लोई

पेड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोवा की बनी हुई गोल चिपटी मिठाई

पेड़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रसिद्ध मिठाई

पेड़ा के गढ़वाली अर्थ

प्याड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ा, दूध, तथा शक्कर और मेवे से बनी एक प्रकार की मिठाई

Noun, Masculine

  • a kind of sweet made of milk, sugar and spices.

पेड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध के खोये से बनने वाली मिठाई

पेड़ा के ब्रज अर्थ

पेरा

पुल्लिंग

  • मार्ग , रस्ता
  • मार्ग ; प्रतीक्षा ; रास्ते का भोजन
  • मिष्ठान्न विशेष

    उदाहरण
    . लड़आ मिसिरी अरु पेरा दए ।

  • सिंहासन की चौकी से शैया की चौकी तक बिछने वाला पांवड़ा

पेड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोआबाला एक मिष्टान्न
  • बाट, खुडुरबट्टी

Noun

  • a sweet of condensed milk.
  • track, path.

पेड़ा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोये की एक प्रसिद्ध गोलाकार चिपटी मिठाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा