pelnaa meaning in hindi

पेलना

पेलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • आक्रमण करने के लिये सामने छोड़ना, ढीलना, आगे बढ़ाना

    उदाहरण
    . कुंभ- स्थल कुच दोउ मयमंता । पैलो सौहँ सँभारहु कंता । . (इतनी) बात के सुनते ही गजपाल ने गज पेला, ज्यौं वह बलदेव जी पर टूटा, त्यौं उन्होंने हाथ घुमाय एक थपेड़ा ऐसा मारा . जौं लहि धवहिं ऊसका खेलहु । हस्तिहिं केर जूह सब पेलहु ।

  • ज़ोर से भीतर घुसेड़ना
  • दबाकर भीतर घुसाना, जोर से भीतर ठेलना या धँसाना, दबाना

    उदाहरण
    . विपति हरत हठि पद्मिनी के पात सम, पंक ज्यौं पताल पेलि पठवै कलुष को ।

  • —लल्लू (शब्द॰)
  • ढकेलना, धक्का देना

    उदाहरण
    . गिरि पहाड़ पर्वत कहँ पेलहिं । बृक्ष उचारि झारि मुख मेलहिं । . स्वामि काज इंद्रासन पेलों ।

  • दबाकर भीतर पहुँचाना
  • टाल देना, अवज्ञा करना

    उदाहरण
    . जो न कियो परिनै पन पेलि, पषाण परै पुहुमीपति के पन । . प्रभुपितु बचन मोह बस पेली । आयउँ यहाँ समाज सकेली । . जनक सुता परिहरी अकेली । आयहु तात वचन मम पेली । . भोरेहु भरत न पेलिहहिं, मन सहुँ राम रजाइ । करिय न सोच सनेह बस, कहेउ भूप बिलखाइ ।

  • बिताना, गुजारना

    उदाहरण
    . आतिथ्य विनय विवेक कौतुक समय पोल्लिअ सब्बहिं ।

  • प्रेरित करना
  • त्यागना, हटाना, फेकना

    उदाहरण
    . राज महाल को बालक पेलि कै पालत लालत खूसर की ।

  • दंड या मुगदर से कसरत करना।
  • भेजना, पठाना

    उदाहरण
    . मैं मेले रे मैं मेले । परचंड दसूं दिस पेले ।

  • जबरदस्ती करना, बल प्रयोग करना

    उदाहरण
    . कह्यौ युवराज बोलि बानर समाज आज खाहु फल सुनि पेलि पैठे मधुबन में ।

  • स्त्री के साथ पुरुष का समागम करना
  • किसी वस्तु को किसी स्तर में जोर से गड़ाना
  • प्रविष्ट करना, घुसेड़ना
  • गुदामैथुन करना, (बाजारू)
  • देखिए : 'पेरना'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा