पेंसिल

पेंसिल के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

पेंसिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a pencil
  • pencil

पेंसिल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लिखने का एक प्रसिद्ध साधन जिससे बिना दवात या स्याही के ही लिखा जाता है

    विशेष
    . यह प्रायः सुरमे, सीसे, रंगीन खड़िया या इसी प्रकार की और किसी सामग्री की बनी हुई पतली लंबी सलाई होती है। जो या तो क़लम के आकार की गोल लंबी लकड़ी के अंदर लगी हुई होती है और या किसी धातु के खाने में अटकाई हुई होती है।

    उदाहरण
    . छात्र पेंसिल से रेखाचित्र बना रहा है।

  • लिखने के लिए प्रयुक्त लकड़ी की मोटी नली जैसी वस्तु जिसके लंबे छेद में काले या रंगीन पदार्थ की दंडिका पड़ी रहती है

पेंसिल के मैथिली अर्थ

पेनसिल

संज्ञा

  • काग़ज़ पर लिख के लिए लकड़ी की काठी

Noun

  • pencil.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा