pernaa meaning in awadhi
पेरना के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रेरणा
पेरना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
दो भारी तथा कड़ी वस्तुऔं के बीच में डालकर किसी तीसरी वस्तु को इस प्रकार दबाना कि उसका रस निकल आवे, जैसे, कोल्हू में तेल पेरना
उदाहरण
. ज्यौं किसान बेलन में ऊषहिं । पेरत लेत निचोरि पियूषहिं । . भृली शूल कर्म कोल्हुन तिल ज्यौ बहु बारन पेरो । -
प्रेरणा करना, चलाना
उदाहरण
. ये किरीट दशकंधर केरे । आवत बालितनय के पेरै । -
कष्ट देना, बहुत सताना
उदाहरण
. जेहि बालि बली बर सो बर पेरयो । -
भेजना, पठाना
उदाहरण
. राठोड़ जुडतौ देख राणा, पेरियो, भीम अंगज प्रमाणौ । - किसी काम में बहुत देर लगाना, आवश्यकता से बहुत अधिक विलंब करना
- किसी वस्तु को किसी यंत्र में डालकर घुमाना, †
-
बोना
उदाहरण
. हुआ वोई चहासिल जो पेरी अथी ।
हिंदी ; अकर्मक क्रिया
- 'पैरना', उ—सूरदास तैसैं ये लोचन, कृपा जहाज बिना क्यौ पेरैं, —सूर॰, १०,
पेरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा