पेश

पेश के अर्थ :

पेश के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूप, आकृति

फ़ारसी

  • सामने; आगे, समक्ष;

    उदाहरण
    . ०-पेशकार पेश करने वाला, आगे रखने वाला, न्यायालय का वह कर्मचारी जो अधिकारी के सम्मुख कागज आदि पेश करता है ।

पेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • in front of, before

पेश के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • सामने, आगे, समक्ष, सम्मुख

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैदिक काल का लहँगे की तरह का एक प्रकार का पहनावा जो नाचने के समय पहना जाता था और जिसमें सुनहला काम बना होता था
  • आकार, रूप, स्वरूप
  • सोना
  • कांति, चमक, प्रभा
  • आभूषण, सजावट

विशेषण

  • जो किसी विशेष समय में किसी स्थान विशेष पर हो

पेश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पेश से संबंधित मुहावरे

  • पेश आना

    बर्ताव करना, व्यवहार करना

  • पेश करना

    सामने रखना, दिखलाना, सम्मुख उपस्थित कर देना

  • पेश चलना

    वश चलना, अधिकार या ज़ोर चलना

  • पेश पाना

    बाज़ी, होड़, मुक़ाबले आदि में बढ़ना, जीतना, कृतकार्य होना

पेश के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सामने, आगे

Adverb

  • in front of,before.

पेश के मैथिली अर्थ

  • दे. पेस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा