फाँसा

फाँसा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फाँसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लम्बा रस्सा (या रस्सी) जिसके एक सिरे पर फंदा बना होता है, और जिसकी सहायता से पशुओं का गला या पैर फंसाकर उन्हें पकड़ा अथवा शत्रु के गले में फंसाकर उन्हें पकड़ा या मारा जाता है, धारदार बेलचा, खुरपी जिस से सख़्त ज़मीन में गोडाई और नलाई की जाती है

फाँसा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फाँसा के ब्रज अर्थ

फासा

पुल्लिंग

  • रस्से का वह फंदा जिसकी सहायता से पशुओं को पकड़ा अथवा मारा जाता है

फाँसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोती, बड़दकें पालोसँ लगाए बन्हबाक डोरी

Noun

  • yoking string.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा