फाँसी

फाँसी के अर्थ :

फाँसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • फँदा, फँसाने का फँदा, गला घोटकर दिया जाने वाला प्राण दण्ड।

फाँसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • death by hanging, executioṉ
  • noose

फाँसी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फँसाने का फंदा , पाश

    उदाहरण
    . लालन बाल के द्वै ही दिना से परी मन आय सनेह की फाँसी।

  • वह रस्सी या रेशम का फंदा जिसमें फँसने से गला घुट जाता है और फँसनेवाला मर जाता है
  • रेशम या रस्सी का फंदा जो दो ऊँचे खंभे गाड़कर ऊपर से लटकाया जाता है और जिसे गले में डालकर अपराधियों को प्राणदंड दिया जाता है
  • वह दंड जो अपराधी को फंदे के द्वारा मारकर दिया जाय , पाश द्वारा प्राणदंड , मौत की सजा जो गले में फंदा डालकर दी जाय
  • रस्सी का वह फंदा जिसमें गला फँसाने से दम घुटता है और आदमी मर जाता है

    उदाहरण
    . भारत की आज़ादी के लिए सरदार भगत सिंह ने फांसी को हँसते- हँसते अपने गले में डाल लिया ।

  • वह दंड जिसमें अपराधी के गले में रस्सी फँसाकर प्राण लेते हैं

    उदाहरण
    . हत्या के जुर्म में उसे फाँसी मिली ।

  • फँसाने का फंदा; पाश
  • उक्त प्रकार से दिया जाने वाला प्राणदंड
  • कोई ऐसा संकटपूर्ण बंधन जिसमें प्राण जाने का भय हो या प्राण निकलने का-सा कष्ट हो
  • {ला-अ.} आफ़त; मुसीबत

फाँसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फाँसी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फाँसी से संबंधित मुहावरे

फाँसी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फाँसी

फाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी का फंदा लगाकर दिया जाने वाला मृत्युदण्ड

फाँसी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • रस्सी का फंदा जिससे गला घुट जाय, फाँसा हुआ, उलझाया हुआ, फँसाया हुआ, रस्सी का फंदा गले में डालकर लटकाया हुआ, मृत्यु-दण्ड जो गले में रस्सी का फंन्दा डालकर अपराधी को दिया गया

फाँसी के गढ़वाली अर्थ

फांसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी का फंदा जिसमें गल फंसाने से दम घुटने के कारण मृत्यु होती है, पाश

Noun, Feminine

  • death by hanging, noose, gallows.

फाँसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में फन्दा डालकर मृत्यु दण्ड देने का तरीका, कोई दुर्निवार संकट

फाँसी के ब्रज अर्थ

फासी

स्त्रीलिंग

  • फंदा , पाश ; मृत्यु दंड

फाँसी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • प्राणदंड, दंड जिसमें गले में फंदा डालकर मरने तक लटकाया जाता है; बाँधने या फँसाने का पाश; कष्टदायक संकट या बंधन

फाँसी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गरदनि फँसएबाक डोरी जाहिमे लटकाए मृत्युदण्ड देल जाइत अछि
  • मृत्युदण्ड

Noun

  • noose for hanging criminals.
  • death sentence.

अन्य भारतीय भाषाओं में फाँसी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फाही - ਫਾਹੀ

फांसी - ਫਾਂਸੀ

गुजराती अर्थ :

फांसी - ફાંસી

मृत्युदंड - મૃત્યુદંડ

फांदो - ફાંદો

फांसो - ફાંસો

उर्दू अर्थ :

फाँसी - پھانسی

कोंकणी अर्थ :

फाशीदिवप

प्राणदंड

फासी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा