phaa.nT meaning in magahi
फाँट के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- दो वस्तुओं के बीच की दरार; टुकड़ा, अंश; बाँटने की क्रिया, बटवारा; फटा अंश; वैर, वैमनस्य, फूट
फाँट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- width, distance between the two banks of a river, pond, lake, etc
- division, breaking into pieces
फाँट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- यथा- क्रम कई भागों में बाँटने की क्रिया या भाव , क्रि॰ प्र॰बाँधना —लगाना
- क्रम से बाँटा हुआ भाग , अलग अलग किए हुए कई भागों में से एक भाग
- ज़मीन का क्रम से बँटा हुआ भाग या हिस्सा
- दर या पड़ना जिसके अनुसार कोई वस्तु बाँटी जाय
- उक्त प्रकार से किये हुए विभाग
- यथा-क्रम कई भागों में बांटने की क्रिया या भाव, क्रि० प्र०-बाँधना, -लगाना, पद-फाँट बंदी वह कागज जिसमें जमींदारी के हिस्सों का ब्योरा लिखा रहता है
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ओषधि को गरम पानी में औटाना, काढ़ा बनाने की क्रिया या भाव
- क्वाथ, काढ़ा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फाँट2 (सं.)
-
देखिए : 'फाँड़ा'
उदाहरण
. वसन एक इसहाक सोहावा । बाँधहिं फाँट सो लीन्ह कढ़ावा ।
फाँट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफाँट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कागज़ जिस पर हिस्सेदारों की भूमि का ब्योरा लिखा हो; अलग ब्योरा
फाँट के कुमाउँनी अर्थ
फांट
संज्ञा, पुल्लिंग
- पटवारी का खाता तथा खेतों की नापजोख का लेखा
- कपड़े का एक भाग या अश जिसमें कुछ बाँधा अथवा रखा जा सके
संज्ञा, पुल्लिंग
- फैटा, धोती की लांग; खेती करने योग्य जमीन का मैदान, कित्ता; किसी कार्यालय का एक खण्ड- विभाग या शाखा (ने० बृ०को०)
फाँट के गढ़वाली अर्थ
फांट, फाण्ट
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाग, हिस्सा
विशेषण, पुल्लिंग
- कई भागों में बाँटा हुआ, हिस्से में आया हुआ भाग, विभाजित
Noun, Masculine
- share.
Adjective, Masculine
- apportioned, the portion after division, share.
फाँट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परिवार की सम्पति का बँटवारा, न्यारक न्यारा
फाँट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बखरा, भाग, बाँट
Noun
- share, lot, segment, apportionment.
फाँट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा