फ़ारख़ती

फ़ारख़ती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फ़ारख़ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a deed of separation/riddance/dissolution
  • quittance

फ़ारख़ती के हिंदी अर्थ

फ़ारिख़ती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लेख या काग़ज़ जिसके द्वारा किसी मनुष्य को उसके दायित्व से मुक्त किया जाय, वह काग़ज़ या लेख जो इस बात का सबूत हो कि किसी के ज़िम्मे जो कुछ था, वह अदा हो गया, चुकती, बेबाकी

    उदाहरण
    . रसीद, फारिखती देने में भी बहुत कुछ टालटूल किया करते हैं।

  • ऋणमुक्ति का काग़ज़
  • किसी व्यक्ति का संपत्ति आदि में किसी भी प्रकार का अधिकार या प्राप्य न रहने की सूचना देने वाला दस्तावेज़, संबंध विक्षेद होने की पावती (मियाँ-बीवी), तलाक़नामा

फ़ारख़ती के अवधी अर्थ

फारखती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिसाब चुकता होने की रसीद

फ़ारख़ती के ब्रज अर्थ

फारखती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऋण मुक्ति का सूचक

फ़ारख़ती के भोजपुरी अर्थ

फारखती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्ज़ वापस करने का दस्तावेज़

    उदाहरण
    . फारखती ठीक से रखिह।

Noun, Feminine

  • debt clearance document.

फ़ारख़ती के मगही अर्थ

फारखती

संज्ञा

  • वह रसीद आदि जो बेवाकी का सबूत हो, चुकती, बेबाकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा