फाटक

फाटक के अर्थ :

फाटक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा द्वार, तोरण

फाटक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • main gate
  • gate
  • entrance

Noun, Masculine

  • alum, aluminium sulphate

फाटक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे या लकड़ी का बड़ा फाटक, बड़ा दरवाज़ा सिंहद्वार, बड़ा द्वार, तोरण

    उदाहरण
    . इस क़िले का फाटक पीतल का बना है। . चारों और ताँबे का कोट और पक्की चुआन चौड़ो खाई स्फटिक के चार फाटक तिनमें अष्टधाती किव्राँड़ लगे हुए। . इस परिसर का फाटक खुला मत रखिए।

  • दरवाज़े पर की बैठक
  • मवेशीख़ाना, काँजी हौस

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूसी जो अनाज फटकने से बची हो, फटकन, पछोड़न

    उदाहरण
    . फाटक दै कर, हाटक माँगत भोरी निपटहि जानि।

फाटक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फाटक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा दरवाज़ा, सिंहद्वार
  • मवेशीख़ाना
  • काँजी हाउस

फाटक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाटक, द्वार, दरवाज़ा

फाटक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा दरवाज़ा

Noun, Masculine

  • a big gate, an entrance.

फाटक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परकोटे आदि में लगा हुआ बड़ा दरवाज़ा

फाटक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज की भूसी , फटकन

    उदाहरण
    . फाटक दै कै हाटक मांगत।

  • द्वार, तोरण, दरवाज़ा

    उदाहरण
    . लाज के फाटिक पाट गए।

फाटक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चौड़ा-ऊँचा द्वार
  • पशुओं का जेलख़ाना, अरगड़ा
  • लोहा, लकड़ी आदि का ढाँचा जिसे गिराकर या उठाकर पानी के प्रवाह को नियंत्रित किया जाता है
  • फटकन

फाटक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • द्वार

Noun

  • gate.

फाटक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाज़ा, द्वार

अन्य भारतीय भाषाओं में फाटक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

फाटक - پھاٹک

पंजाबी अर्थ :

फाटक - ਫਾਟਕ

गुजराती अर्थ :

फाटक - ફાટક

झांपो - ઝાંપો

कोंकणी अर्थ :

फाटक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा