फबीला

फबीला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फबीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • becoming, befitting
  • looking grand/handsome

फबीला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो फबता या भला जान पड़ता हो, शोभा देनेवाला, सुंदर

    उदाहरण
    . जैसे ही पोहि धरयो ठकुराइन मोती के ये गजरा चट- कीले । वैसेइ आय गए रघुनाथ कह्यो हँसि कौन कहैं ये फबीले । नाव तिहारो हियो कहि मैं तो उठाय लिए सुख पाय ह्वै ढीले । आखि सों लाय रहे पल एक रहे पल छाती सों छवाय छबीले ।

फबीला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फबीला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • शोभा देने वाला

फबीला के ब्रज अर्थ

फवीला

विशेषण

  • फबता हुआ , शोभा बढ़ाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा