फड़

फड़ के अर्थ :

फड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोर्चा, जवाब-सवाल वाली प्रतिस्पर्धा, ख्याल गायकी का मंच, खुले में लगी दुकान, वह अड्डा जहाँ जुआ खेला जा रहा हो, बीड़ी पत्ती एकत्रित किये जाने का स्थान

फड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a gambling party/spot
  • a shopkeeper's seat (for transacting business)

फड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाँव, जुए का दाँव जिसपर जुआरी बाजी लगाकर जुआ खेलते हैं
  • वह स्थान जहाँ जुआरी एकत्र होकर जुआ खेलते हों, जुआखाना, जुए का अड्डा
  • वह स्थान जहाँ दुकानदार बैठकर माल खरीदता या बेचना हो
  • पक्ष, दल

    उदाहरण
    . हठकि हथ्यार फड़ बाँधि उभरवन की कीन्ही तब नीरंग ने भेंट सिवराज की ।

  • जुए का दाँव

    उदाहरण
    . फड़ पर जुआरी बाजी लगाते हैं ।

  • किसी विशेष मत का समर्थन करने वाले लोगों का समूह
  • वह स्थान जहाँ तरह-तरह की चीज़ें खरीदी या बेची जाती हैं
  • जुए का अड्डा या वह स्थान जहाँ जुआ खेला जाता है
  • जुआ खेलने की जगह या बिसात
  • वह स्थान जहाँ दुकानदार बैठकर माल ख़रीदते या बेचते हैं
  • एक प्रकार का कपड़ा जिसे छोटे दुकानदार ज़मीन पर बिछाकर बेचने की चीज़ें सजाने के लिए काम में लाते है
  • बिछावन; बिछौना; फट्टी
  • पंख आदि के हिलने से उत्पन्न होने वाला शब्द
  • कोठी, दूकान आदि का वह भाग जहाँ बैठकर चीजें खरीदी और बेची जाती हैं, पद-फड़ पर = मुकाबले में, सामने, उदा०-भगे बलीमुख महाबली लखि फिरै न फट (फड़) पर झेरे, -रघुराज
  • वह कपड़ा जो छोटे दुकानदार जमीन पर बिक्री की चीजें सजाकर रखने के लिए बिछाते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाड़ी का हरसा
  • वह गाड़ी जिसपर तोप चढ़ाई जाती है, चरख
  • वह गाड़ी जिस पर तोप चढ़ाई जाती है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'फर'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'फट'

फड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्ष, दल, जुए का अड्डा वह स्थान जहाँ दुकान दार बैठकर माल लेता या बेचता है। लकड़ी का मोटा चिरा हुआ चेला

फड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुकान का वह हिस्सा जहाँ बैठकर दुकानदार माल बेचता है. 2. जुएँ का दाँव. 3. पंख आदि के हिलने से होने वाली 'फड़ फड़' की आवाज

फड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान या अड्डा, चपटी सतह, द्यूत स्थल, दीवार में लगी हुई पत्थरों की एक पंक्ति, साधारण रूप से बना लकड़ी का खोम्चा जिसमें बैठकर साधारण चीजें बेची जाती हैं; जुआरियों का फड़, जुआ खेलने का स्थान (सं०) फलक, शिलापटल

फड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुए इत्यादि के लिये जमाव; चादर बिछाकर लगाई हुई अस्थायी दुकान
  • विवाह आदि अवसरों पर सामूहिक भोजन/ या दावत का स्थान, भोज

Noun, Masculine

  • a gambling den, a gambling spot; a big a cloth spread on road side on which traders set out a temporary shop.
  • the spot for collective feast.

फड़ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेंदूपत्ती का टाल, जुआ तास का मजमा

फड़ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह वस्त्र जिसपर दुकानदार अपने सामान को रखने के लिए घरती पर बिछाते हैं ; वह स्थान विशेष, जहाँ माल खरीदा और बेचा जाता है ; बिछावन ; जूआ खेलने का स्थान, अड्डा ; समूह

फड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जूआ खेलने का अड्डा; बिसात; सामान की खरीद-बिक्री की जगह; लकड़ी का चौकोर बल्ला, चपता

फड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वनस्पतिसँ उत्पन्न ओ वस्तु जे काँच व रान्हिकें खाएल जाइछ
  • दे. आरु

Noun

  • ultimate product of plants i.e. fruits and seeds.

फड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अड्डा, टोली, मण्डली, गोष्ठी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा