phadaknaa meaning in hindi

फदकना

फदकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उछल-उछलकर कूदना, उछलना

    उदाहरण
    . आँगन में गौरैया फदक रही है।

  • फद-फद शब्द करना, भात, रस आदि का पकने समय फद-फद शब्द करेक उछलना, खदबद करना
  • कूद-कूदकर चलना, फुदकना

    उदाहरण
    . फूले फदकत लै फरी पल कठाछ करवार। करत बचावत बिय नयन पायक घाव हजार।

  • हर्ष से फूल जाना, उमंग में आना, फूले न समाना

    उदाहरण
    . पोता पाने की ख़ुशी में दादी फदक रही हैं।

  • स्पंदित होना, लहराना, तरंगित होना, छलकना

    उदाहरण
    . गऊ पद माँही पहौकर फदके, दादर मर्रय झिलारै। चत्रिग मैं चौमासौ बोलौ, ऐसा समा हमारे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा