phaharaanaa meaning in angika

फहराना

फहराना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फहराना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • हवा में उड़ने के लिए किसी वस्तु को छोड़ देना या उड़ाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फहराने का भाव / क्रिया

फहराना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • उड़ाना, कोई चीज इस प्रकार खुली छोड़ देना जिसमें वह हवा में हिलने और उड़ने लगे, जैसे, हवा में दुपट्टा फहराना, झंडा फहराना

अकर्मक क्रिया

  • फहरना, वायु में पसरना, हवा में रह रहकर हिलना या उड़ना

    उदाहरण
    . घंट घंटि धुनि बरनि न जाहीं । सरब करहिं पायक फहराहीं । . चारिहुँ ओर ते पौन झकोर झकोरनि घोर घटा घहरानी । ऐसे समय पद्माकर काहु के आवत पीत पटी फहरानी । . काया देवल मन ध्वजा विषय लहर फहराय । मन चलता देवल चले ताको सरबस जाय ।

अन्य भारतीय भाषाओं में फहराना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फहराउणा - ਫਹਰਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

लहेराववुं - લહેરાવવું

उर्दू अर्थ :

लहराना - لہرانا

कोंकणी अर्थ :

फडकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा