फलाहारी

फलाहारी के अर्थ :

फलाहारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fruitarian
  • pertaining to fruitarian diet

फलाहारी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • केवल फल खाकर जीवन निर्वाह करने वाला व्यक्ति, फल खानेवाला, वह जो फल खाकर निर्वाह करता हो

    उदाहरण
    . पहले के कुछ साधु-महात्मा फलाहारी होते थे ।


हिंदी ; विशेषण

  • फलाहार संबंधी, जिसमें अन्न न पड़ा हो, जो केवल फलों से बना हो

फलाहारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फलाहारी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जो केवल फलों से बना हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलखाने वाला

फलाहारी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • केवल फल खा कर निर्वाह करने वाला |

Adjective

  • one who subsists on the diet of fruits alone.

फलाहारी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • फलाहारव्रती
  • फलाहारसम्बन्धी

Adjective

  • fruitarian, observer of फलाहार।
  • Pertaining to फलाहार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा