फलाँग

फलाँग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फलाँग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक स्थान से उछलकर दूसरे स्थान पर जाने की क्रिया या उसका भाव, छलाँग, कुदान, चौकड़ी

    उदाहरण
    . सुनी सिंह भय मानि अवाज। मारि फलाँग चली वह आज।

  • वह दूरी जो फलाँग से तय की जाए

    उदाहरण
    . बानर सुभाव बाल केलि भूमि भानु लगि फलँगु फलाँग हूँ ते घाटि नभ तल भो।

  • मालखंभ की एक कसरत, उलटना, कलाबाज़ी

    विशेष
    . यह एक प्रकार की उड़ान है जिसमें एक हाथ या दोनों हाथों को ज़मीन पर टेककर पैरों को उठाकर चक्कर लगाते हुए दूसरी ओर भूमि पर गिरते हैं।

फलाँग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फलाँग के अंगिका अर्थ

फलांग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छडपना, तड़ना, उछल कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना

फलाँग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छलाँग

फलाँग के गढ़वाली अर्थ

फलांग, फळांग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छलाँग, कूद
  • उन्नति

Noun, Feminine

  • leap, jump

फलाँग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाँघने के लिए लिया गया उछाल

फलाँग के ब्रज अर्थ

फलांग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक स्थान से दूसरी ओर कूदना, छलाँग

फलाँग के मगही अर्थ

फलांग, फलांध

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के ऊपर से पार होने की क्रिया या भाव, छलाँग, कूद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा