फलक

फलक के अर्थ :

फलक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फोड़ा

फलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • face
  • the sky
  • heaven
  • blade
  • a board, plank
  • canvas
  • palm (of the hand), a sheet (of paper)
  • slab

फलक के हिंदी अर्थ

फ़लक

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटल, तखता, पट्टी
  • चादर
  • वरक, तबक
  • पत्र, वरक, पृष्ठ
  • हथेली
  • फल, परिणाम
  • मेज, चौकी
  • खाट की बुनन जिसपर लोग लेटते हैं
  • नितंब ,
  • लाभ
  • आर्तव
  • कमल का बीजकोश
  • मस्तक की अस्थि
  • ढाल
  • धोबी का पाटा या पाट
  • बाण की गाँसी
  • बृहत्संहिता के अनुसार पाँच लड़ी के हार का नाम

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश , जैसे,— आजकल उनका दिमाग फलक पर है
  • स्वर्ग

    उदाहरण
    . बहुदिन सुफल कियो महि कारज । फलक जाहु तुम यदुकुल आरज ।

फलक से संबंधित मुहावरे

फलक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का पटरा, चौकी हथेली

फलक के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश
  • लकड़ी का तख्ता, पट्टी. 2. चौकी

फलक के ब्रज अर्थ

फ़लक

पुल्लिंग

  • पट्टी, पटल ; विस्तृताकार कागज विशेष , फरद ; चादर ; पुस्तक का पन्ना; वरक ; हथेली ; चौकी
  • फफोला , छाला

पुल्लिंग

  • आकाश ; स्वर्ग

अकर्मक क्रिया

  • छलकना; उमगना; फड़कना

फलक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाटी, पट्ट, तकथा
  • चित्रलेखक आधार

Noun

  • board, plank.
  • canvas.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा