phalii meaning in kannauji
फली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लम्बोतरे पतले फल, जिसमें कई दाने या बीज होते हैं, जैसे मटर, सेम, लोबिया, सोयाबीन आदि
फली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a bean, pod of a leguminous plant
फली के हिंदी अर्थ
फलि
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- श्योनाक
- कटहल
- वह वृक्ष जिसमें फल लगते हों
- कटहल
- सोनापाढ़ा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रियंगुलता
विशेष
. कवियों ने इसे आम की पत्नी कहा है । देखिए रघुवंश के अष्टम सर्ग का ६१ वाँ श्लोक । - मूसली
- अमड़ा
- एक छोटी मछली , फलि (को॰)
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
छोटे छोटे पौधों में लगनेवाले वे लंवे और चिपटे फल जिनमें गूदा नहीं होता बल्���ि उसके स्थान पर एक पंक्ति में कई छोटे छोटे बीज होते हैं
विशेष
. ये फल खाए नहीं जाते बल्कि कच्चे ही तरकारी आदि के काम में आते हैं । प्राय: सभी फलियाँ खाने में बहुत पौष्टिक होती हैं और सूख जाने पर पशुओं के भी खाने के काम में आती हैं । जैसे, मटर की फली, सेम की फली। - लंबोतरे पतले फल जिनमें एक साथ कई दाने या बीज होते हैं, जैसे- मटर, सेम आदि
-
छोटे बीजों वाला लम्बा और चपटा या गोल फल
उदाहरण
. कमला ने बाज़ार से दो किलो मटर की फली खरीदी ।
फली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह फल जो चिपटे और लंबे होते हैं जिसमें बीज रहता है
फली के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छीमी
फली के ब्रज अर्थ
फरी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- फलयुक्त ; लाभदायक
- पेड़ पौधों पर लगनेवाले फल जो तरकारी के रूप में खाए जाते है
फली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छीमी, डेंढ़ी
फली के मालवी अर्थ
संज्ञा, क्रिया, स्त्रीलिंग
- मुमफली या भूमफल, चँवला, मूँग, अरहर आदि की फलियाँ, छोटा फल, गाभिन होना।
फली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा