phalii meaning in malvi
फली के मालवी अर्थ
संज्ञा, क्रिया, स्त्रीलिंग
- मुमफली या भूमफल, चँवला, मूँग, अरहर आदि की फलियाँ, छोटा फल, गाभिन होना।
फली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a bean, pod of a leguminous plant
फली के हिंदी अर्थ
फलि
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- श्योनाक
- कटहल
- वह वृक्ष जिसमें फल लगते हों
- कटहल
- सोनापाढ़ा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रियंगुलता
विशेष
. कवियों ने इसे आम की पत्नी कहा है । देखिए रघुवंश के अष्टम सर्ग का ६१ वाँ श्लोक । - मूसली
- अमड़ा
- एक छोटी मछली , फलि (को॰)
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
छोटे छोटे पौधों में लगनेवाले वे लंवे और चिपटे फल जिनमें गूदा नहीं होता बल्���ि उसके स्थान पर एक पंक्ति में कई छोटे छोटे बीज होते हैं
विशेष
. ये फल खाए नहीं जाते बल्कि कच्चे ही तरकारी आदि के काम में आते हैं । प्राय: सभी फलियाँ खाने में बहुत पौष्टिक होती हैं और सूख जाने पर पशुओं के भी खाने के काम में आती हैं । जैसे, मटर की फली, सेम की फली। - लंबोतरे पतले फल जिनमें एक साथ कई दाने या बीज होते हैं, जैसे- मटर, सेम आदि
-
छोटे बीजों वाला लम्बा और चपटा या गोल फल
उदाहरण
. कमला ने बाज़ार से दो किलो मटर की फली खरीदी ।
फली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह फल जो चिपटे और लंबे होते हैं जिसमें बीज रहता है
फली के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छीमी
फली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लम्बोतरे पतले फल, जिसमें कई दाने या बीज होते हैं, जैसे मटर, सेम, लोबिया, सोयाबीन आदि
फली के ब्रज अर्थ
फरी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- फलयुक्त ; लाभदायक
- पेड़ पौधों पर लगनेवाले फल जो तरकारी के रूप में खाए जाते है
फली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छीमी, डेंढ़ी
फली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा