फलित

फलित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फलित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें फल हों, फला हुआ
  • फल का, फल संबंधी
  • पूरा किया हुआ, संपन्न, पूर्ण
  • फल रूप में परिणत, सफल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्ष, पेड़
  • पत्थर-फूल, छरीला, शैलेय

    विशेष
    . यह दवा तथा मसाले के काम में आने वाला एक ऐसा पौधा है, जो जो प्रायः पथरीली भूमि में होता है।

फलित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fructified, resulted, fulfilled
  • fruit-bearing
  • prospered, thrived

फलित के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • फलवान, फला हुआ
  • पूर्ण, संपूर्ण

फलित के ब्रज अर्थ

फरित

विशेषण

  • फलीभूत
  • संपन्न किया हुआ

फलित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परिणामतः प्राप्त
  • फलीभूत, सिद्ध

Adjective

  • resulted
  • fruitful

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा